छपरा में हेलमेट नहीं पहनना बाइक सवार युवकों को पड़ा महंगा, अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से हुए जख्मी

छपरा में हेलमेट नहीं पहनना बाइक सवार युवकों को पड़ा महंगा, अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से हुए जख्मी

CHAPRA : परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से हमेशा बाइक सवार लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की जाती है। इसके लिए कभी कभार अभियान भी चलाया जाता है। इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। बिना हेलमेट के ही लोग गाडी चलाते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें जान देकर चुकानी पड़ जाती है। 


ऐसा ही मामला छपरा के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ पीएन सिंह कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर दिया। जिससे दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है। 

मौके पर पहुंचे भगवान बाज़ार थाना के एसआई कमलेश कुमार ने थाना के गाड़ी से बाइक सवार को लादकर सदर अस्पताल छपरा पहुँचाया। जहां उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल दोनों युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला के रहने वाले सुमित कुमार और कुंदन कुमार बताये जाते है।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट  

Find Us on Facebook

Trending News