भागलपुर का कुख्यात अपराधी व बालू माफिया रणवीर राय चढ़ा पुलिस के हत्थे, अवैध हथियार ओर जिन्दा कारतूस बरामद

BHAGALPUR : जिले के जगदीशपुर और बांका का आतंकी व बालू माफिया रणवीर राय को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को 22 अप्रैल को उसके छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। 

पुलिस को पता चला की जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बालू माफिया एवं लाल वारंटी के कई वर्षों के फिरारी चल रहा रणवीर राय अपने ससुराल अकबरपुर के पैन गाँव में हैं। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की विशेष टीम ने उसके ससुराल से दो देसी कट्टा और बारह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

Nsmch

गौरतलब हो की लाल वारंटी के कुख्यात अपराधी रणवीर राय का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर कई स्थानों के दर्जनों केस हैं। अवैध रूप से बालू खनन, रंगदारी, अबैध जमीन कारोवार, हत्या, पुलिस पर हमला, अनुसूचित जाति जनजाति पर अत्याचार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी संगीन मामले दर्ज हैं। 

पुलिस उप अधीक्षक विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी  व कई वर्षों से फरार चल रहे  रणवीर राय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अपराधी की गिरफ़्तारी को बड़ी सफलता मान रही है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट