बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब रेल यात्रा होगी और भी आसान, ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले मिल जाएगी ये सारी जानकारी, ECR की नई पहल

अब रेल यात्रा होगी और भी आसान, ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले मिल जाएगी ये सारी जानकारी, ECR की नई पहल

PATNA: भारतीय रेल से प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग सफ़र करते हैं । बिहार से भी प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में यात्री रेलवे द्वारा अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं। बिहार के यात्रियों के सफ़र को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने बड़ी तैयारी कर ली है। रेलवे ने एक ऐसी सिस्टम लाँच की हैं जिससे चार घंटे पूर्व से ही ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। इस सिस्टम का नाम हैं ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम (एपीआईएस)। इसकी लांचिंग पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को बिहार के हाजीपुर स्थित मुख्यालय सभाकक्ष में की। इसके चालू हो जाने के बाद  यह रेल यात्रियों के लिए काफी लाभदायक होगा।

शुरूआती फ़ेज़ में पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर समेत छोटे-बड़े करीब 500 स्टेशनों को ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम से लैस किया जाएगा। बताया जाता है कि इसके तहत सिम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्टेशनों पर स्क्रीन लगाया जाएगा, जो क्रिस के सर्वर से रेल परिचालन से संबंधित संपूर्ण डाटा प्राप्त करेगा।

इनमें ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय, रनिंग स्टेटस के साथ ट्रेनों के प्लेटफार्म पर आने जैसी सभी सूचनाएं यात्री प्लेटफॉर्म पर लगे स्क्रीन पर देख सकेंगे। अगर किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो इसकी भी जानकारी दी जाएगी। इसके द्वारा इंजन के बाद ट्रेन के कोच का क्रम भी देखा जा सकता है। इससे यात्रियों को अपने-अपने कोच का सही क्रम पता लग पाएगा, जिससे ट्रेन में चढ़ने में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

बता दें कि ट्रेनों की परिचालन की सही जानकारी नहीं होने के कारण प्रतिदिन अनगिनत लोग परेशान हो जाते हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने एक अच्छी शुरूआत की है। इस सिस्टम के शुरू  हो जाने से लाखों लोगों को यात्रा करने में काफ़ी सहूलियत मिलेगी।

पटना से रीतिक की रिपोर्ट

Editor's Picks