PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर चर्चा में रहनेवाले विधायक सुधाकर सिंह के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अब सुधाकर सिंह ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री की इतनी तारीफ करेंगे कि चीनी की मिठास भी कम पड़ जाएगी। सुधाकर सिंह ने उक्त बातें एक कार्यक्रम के दौरान कही।
सुधाकर सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्र की प्रशंसा करने के लिए तैयार हैं। बशर्त, किसानों के लिए मेरी जो मांग है, वह पूरी कर दें। किसानों के हक में फैसले ले लीजिए। सुधाकर सिंह ने कहा कि मैनें कभी किसी को गाली नहीं दी। मैनें कभी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया। सिर्फ मेरे शब्द कड़े थे। यह कड़े शब्द भी प्यार भरे शब्दों में बदल सकते हैं।
शब्दों के चयन की है समझ
सुधाकर सिंह ने कहा कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। मैं शब्दों के चयन करने में कोई कोताहीं नहीं बरतता, मैं लाठी लेकर नहीं चलता, लेकिन मेरे पास शब्द के वार भी हैं और शब्द के प्यार भी है। अगर आपको अच्छे शब्दों के प्यार चाहिए तो मुख्यमंत्री जी आपको अच्छे काम करने चाहिए। इस दौरान सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि जब भी वह किसी को सड़क पर, घरों में और ऑफिसों में परेशान देखते हैं, तो बरबस ही यह कड़े शब्द निकल जाते हैं।
बता दें कि सुधाकर सिंह के खिलाफ राजद ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें दी गई मियाद में अब चार दिन बचा है। माना जा रहा है कि जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उन्होंने बयान दिए थे, उसके बाद उनके खिलाफ पार्टी बड़ी कार्रवाई कर सकती है।