DESK : पेरिस ओलंपिक में महिला रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले अयोग्य ठहराए जाने का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ है, कि अब एक और भारतीय महिला रेसलर अंतिम पंघाल के खिलाफ ओलंपिक कमेटी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें फ्रांस छोड़ने का निर्देश दे दिया है। वहीं अब खबर ये सामने आ रही है कि अंतिम पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) तीन साल का बैन लगाएगा।
दरअसल, अंतिम बुधवार यानी 7 अगस्त को महिलाओं की कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गई थीं। इस मैच में अंतिम का मुकाबला तुर्की की येनेप येटगिल से था. मुकाबले में येनेप ने अंतिम को 10-0 से शिकस्त दी थी.
इस मैच के बाद अंतिम की बहन निशा पंघाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई. निशा अपनी रेसलर बहन का एक्रिडिटेशन कार्ड लेकर स्पोर्ट्स विलेज गईं थीं. यहां वो अंतिम का सामान लेने के लिए गई थीं. इसी दौरान पेरिस पुलिस ने अंतिम की बहन को कैंपस में घुसने के लिए गलत तरीके से एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था.
मामले में रेसलर अंतिम ने वीडियो मैसेज जारी किया
इस मामले के बाद अंतिम का एक वीडियो मैसेज भी सामने आया है. इसमें उन्होंने अपने और बहन निशा के नियम तोड़ने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान और उसके बाद भी मेरी तबीयत खराब हो गई थी. इसके चलते में स्पोर्ट्स विलेज छोड़कर बहन के साथ होटल ही चली गई थी.
तब मेरी तबीयत खराब होने के कारण मेरी बहन सिर्फ मेरा सामान लेने के लिए विलेज गई थी. इस दौरान उसने पेरिस पुलिस से पूछा था कि क्या मैं अंतिम का सामान लेने के लिए यह एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल कर सकती हूं. तब पेरिस पुलिस सिर्फ एक्रीडिटेशन कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए निशा को अपने साथ ले गई थी. इसके अलावा कोई और मामला नहीं था।
आईओए कर सकता है बड़ी कार्रवाई
अंतिम को पेरिस छोड़ने के निर्देश के बाद बाद अब आईओए भी उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। बताया जा रहा है कि आईओए अंतिम को तीन साल के लिए बैन कर सकती है। फिलहाल, अंतिम के भारत पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।