PATNA : ट्रासपोर्ट विभाग ने अनफिट गाड़ियों को सड़कों से हटाने के लिए नई व्यवस्था की शुरूआत की है। जिसके तहत अब प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन पोर्टल के जरिए अब अनफिट गाड़ियों का चालान काटा जा रहा है।इस व्यवस्था का फायदा भी नजर आने लगा है। बीते सात अगस्त से शुरू हुए इस व्यवस्था के कारण सिर्फ सात दिन में अनफिट गाड़ियों से 9.50 करोड़ का चालान काटा गया है।
ई-डिटेक्शन पोर्टल को ट्रांसपोर्ट विभाग और एनआईसी की मदद से सभी टोल प्लाजा पर इंस्टॉल किया गया है। यातायात एडीजी सुधांशु कुमार सिंह ने बताया कि ई-डिटेक्शन पोर्टल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा की दिशा में सुधार लाना है। राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) पर संचालित इस पोर्टल के माध्यम से सड़क पर चलने वाली अनफिट गाड़ियों पर अंकुश लगाया जा सकता है, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी।
सड़क पर अनफिट गाड़ियों के दौड़ने का एक बड़ा उदाहरण हाल ही में 10 जून 2024 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में Poor Enforcement के कारण हुई बस दुर्घटना था, जिसमें बिहार के 18 यात्रियों की मौत हुई थी।
REPORT - ANIL KUMAR