NSIT के छात्र ने बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में लहराया सफलता का परचम, प्रथम स्थान प्राप्त कर फिर से सिरमौर बना कॉलेज

पटना. रोहित शर्मा ने बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में शानदार सफलता हासिल की है. नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी अम्हारा बिहटा के मैकेनिकल ब्रांच के छात्र रोहित शर्मा ने बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में सफलता का परचम लहराया है. रोहित शर्मा बिहटा में सत्र 2019-2023 के छात्र हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर की परीक्षा में मैकेनिकल ब्रांच में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी पटना ने अपने प्रथम दीक्षांत समारोह में उन्हें स्वर्ण पदक के लिए नामित किया है. रोहित शर्मा ने इसका श्रेय कॉलेज के शिक्षकगणों को दिया है. उनका कहना है कि एक अच्छा माहौल और पढाई का तरीका किसी भी छात्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. पढाई से जुडी यहां सारी सुविधाएं इस कॉलेज परिसर में उपलब्ध हैं. कॉलेज के सभी शिक्षक छात्रों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देते हैं जो छात्र को बेहतर करने के लिए काफी है.
उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा शुरू से ही एक अच्छा इंजीनियर बन कर देश की सेवा करने का रहा है. इस मौके पर संस्था के सचिव मदन मोहन सिंह ने छात्र का मुँह मीठा कराकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज के लिए गौरान्वित पल है. कॉलेज शुरू से ही यूनिवर्सिटी को टॉपर देते आया है और आगे भी देते रहेगा. यहाँ के शिक्षक छात्रों पर विशेष रूप से ध्यान देते हैं. सफलता छात्रों के मेहनत पर निर्भर करता है. शिक्षको का काम है छात्रों को मार्गदर्शन देन. उन्होंने कहा कि रोहित ने मार्गदर्शन और मेहनत के दम पर ही यूनिवर्सिटी में परचम लहराया है. इस मौके पर संस्था के रजिस्ट्रार श्री कृष्णा मुरारी, वित् रजिस्ट्रार पवन कुमार, प्राचार्य, शिक्षक लोग उपस्थित थेI