बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीट परीक्षा में कथित धांधली की जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे एनएसयूआई के छात्र, उग्र आंदोलन की दी धमकी

नीट परीक्षा में कथित धांधली की जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे एनएसयूआई के छात्र, उग्र आंदोलन की दी धमकी

कटिहार- देश में हुए नीट परीक्षा में धांधली को लेकर आज कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में एनएसयूआई के छात्रों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया।। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस ने कटिहार स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार पर ही रोक लिया गया। ताकि छात्र किसी भी तरह का कोई उपद्रव नहीं कर सके। मुख्य गेट पर रोके जाने से नाराज छात्रों ने रेलवे पुलिस के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने बताया कि देश के लाखों छात्र के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ किया गया है और अगर जल्द ही अगर इसे रद्द नहीं किया गया तो एनएसयूआई इस मामले पर उग्र आंदोलन करेगी। 

वहीं इस मामले पर कटिहार रेल मंडल के  वरीय रेल समादेष्टा कमल सिंह ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे उग्र छात्रों को कटिहार स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार पर ही एहतियातन रोक लिया गया था ताकि इनके आंदोलन से रेल व्यवस्था या रेल यात्री पर कोई असर नहीं पड़े।

बता दें नीट परीक्षा में कटिहार पुलिस ने 08 मेडिकल छात्र को कोढ़ा थाना क्षेत्र से दूसरे छात्रों के जगह परीक्षा डिटेचुई गिरफ्तार किया था। सभी गिरफ्तार सॉल्वर गैंग के छात्र  भगवान महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस कॉलेज, पावापुरी नालन्दा के द्वितीय वर्ष के छात्र थे।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks