बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Ayodhya Ram Mandir: छपरा की बेटी अयोध्या में गाएंगी 'राम आएंगे तो आंगना सजाऊंगी, राम मंदिर के पहली वर्षगांठ पर लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा

योध्या में रामलला के अभिषेक के अवसर पर छपरा की स्वाती की आवाज गूंजेगी।आमंत्रण मिलने के साथ ही स्वाती के परिवार और सारण जिले में खुशी की लहर है।

Ayodhya Ram Mandir:  छपरा की बेटी अयोध्या में गाएंगी 'राम आएंगे तो आंगना सजाऊंगी, राम मंदिर के पहली वर्षगांठ पर लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा
छपरा की बेटी अयोध्या में गाएंगी 'राम आएंगे तो आंगना सजाऊंगी- फोटो : Reporter

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के अभिषेक के अवसर पर छपरा की स्वाती की आवाज गूंजेगी।आमंत्रण मिलने के साथ ही स्वाती के परिवार और सारण जिले में खुशी की लहर है।"राम आएंगे" फेम, सोशल मीडिया की सनसनी और सारण की बेटी भजन गायिका स्वाती मिश्रा को अयोध्या से एक बार फिर आमंत्रण प्राप्त हुआ है। दरअसल, अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 11 से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को पहले दिन 11 बजे गर्भगृह में श्रीरामलला का अभिषेक करेंगे। इसके बाद अंगद टीला पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे। रामलला के अभिषेक के अवसर पर स्वाती मिश्रा के भजनों की प्रस्तुति होगी। स्वाती को आमंत्रण मिलने से उनके परिवार और सारण वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

छपरा की स्वाती, जो कि एक प्रतिभाशाली गायिका हैं, उनकी आवाज इस विशेष आयोजन में गूंजेगी। स्वाती की गायकी ने उन्हें कई मंचों पर पहचान दिलाई है और उनके गीतों में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत समावेश होता है। उनका चयन इस कार्यक्रम के लिए यह दर्शाता है कि आयोजक धार्मिकता के साथ-साथ सांस्कृतिक समृद्धि को भी महत्व देते हैं।

दो वर्ष पूर्व दीवाली के अवसर पर एक गाना जारी हुआ, जिसका शीर्षक था "राम आएंगे"। इस गाने ने अपने विमोचन के साथ ही व्यापक ध्यान आकर्षित किया। हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे सुना और इसे ट्वीट करने से खुद को नहीं रोक पाए। इस गाने ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई। इसे स्वाति मिश्रा ने गाया है। इसके बाद स्वाति मिश्रा को अमृत महोत्सव और अयोध्या में निर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया। जानकारी के अनुसार, भगवान श्री राम के अभिषेक के अवसर पर मंदिर परिसर में गर्भगृह के निकट मंडप में तीन दिवसीय श्रीराम राग-सेवा का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से 170 से अधिक संत शामिल होंगे। 11 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीला समाज को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर स्वाति मिश्रा का गायन और रामलीला का मंचन भी होगा। प्रतिष्ठा द्वादशी 13 जनवरी तक चलेगी।

रिपोर्ट-संजय भारद्वाज

Editor's Picks