नौकरी लेने का अच्छा अवसर, रेलवे 1.4 लाख वैकेंसी के लिए 15 दिसंबर से भर्ती प्रक्रिया करेगा शुरू

डेस्क... रेलवे में आवेदन कर चुके लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे के 21 रेलवे भर्ती बोर्ड सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी। रेलवे ने इसके लिए देशभर में बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 1.4 लाख वैकेंसी के लिए 2 करोड़ 44 लाख लोगों ने आवेदन किया है। 

देना होगा ये घोषणा पत्र
रेलवे 15 दिसम्बर से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। ये भर्ती प्रक्रिया कोरोना महामारी के चलते रोक दी गई थी। रेलवे ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। परीक्षा देने वालों को मास्क पहन कर ही आना होगा। साथ ही एक घोषणा पत्र देना होगा कि उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया है और उनको कोरोना नहीं है। जो परीक्षार्थी डिक्लेरेशन नहीं देंगे उनको परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।