बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फुलवारी नप में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, मुख्य और उप मुख्य पार्षद के साथ 27 वार्ड पार्षदों ने ली शपथ

फुलवारी नप में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, मुख्य और उप मुख्य पार्षद के साथ 27 वार्ड पार्षदों ने ली शपथ

PATNA : आज बिहार में नगर निकाय चुनाव में विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी नगर निकायों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों की पहली बैठक आयोजित की गयी। साथ ही निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। इसी कड़ी में फुलवारी नगर परिषद में मुख्य पार्षद आफताब आलम ने तीसरी बार और अंजुम प्रवीण उप मुख्य पार्षद ने पहली बार शपथ ली। 


इसके मद्देनजर नगर परिषद में मुख्य वार्ड पार्षद और उपमुख्य पार्षद के साथ 27 वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का योजना किया गया। जिसमें पटना उप विकास आयुक्त तनय सुलतानिय ने निर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उपविकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने सबसे पहले मुख्य पार्षद ,उपमुख्य पार्षद का शपथ दिलाया। फिर एक बार सभी 27 वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाया गया। वार्ड पार्षदों  नौशाबा हाशमी , कहकशां प्रवीण,  खुर्शीद आलम ,मो शहबाज हुसैन ,सुजीत चौधरी , विमलेश चौधरी , विनोद महतो , मीना कुमारी , जेबा प्रवीण , हरेराम कुमार , बबीता देवी , राबिया नाज , रेशमा प्रवीण , नाजनी प्रवीण , मो इदू , खलादा यूसूफ , खुशनुद हाशमी , नौशाद आलम , रूकसाना खातून , सीमा प्रवीण , नाहिदा प्रवीण , सुलताना , अंशु कुमारी , मासूमा प्रवीण , रशीदा खातून ,अभिषेक कुमार ने शपथ लिया। 

मालूम हो कि नगर परिषद के वार्ड संख्या 28 का चुनाव नहीं हुआ है। नामांकन के बाद पूर्व वार्ड पार्षद कौलेश्वरी देवी की मौत हो गयी है। इस मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी  मनोज कुमार ने मंच का संचालन किया। बीडीओ मुकेश कुमार समेत अन्य कर्मी समारोह में मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य पार्षद ने कहा कि सौहार्द के साथ विकास किया जायेगा। नागरिकों को अच्छी सुविधा मिलें इसके लिए हम प्रतिबद्व है।

Suggested News