नवादा में इंटर परीक्षा : डाटा ऑपरेटर व कैमरामैन को अधिकारी ने सेंटर से पकड़ा, 6 विद्यार्थी किए गए निष्कासित

नवादा में इंटर परीक्षा : डाटा ऑपरेटर व कैमरामैन को अधिकारी ने सेंटर से पकड़ा, 6 विद्यार्थी किए गए निष्कासित

NAWADA : नवादा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान एक तरफ छात्रों ने प्रवेश नहीं होने को लेकर जमकर बवाल काटा तो अधिकारियों के द्वारा भी कार्रवाई की गई है। परीक्षा में गड़बड़ करने वाले लोगों को भी पकड़ा गया। बता दें कि दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक छात्रा बेहोश हो गई।  

जिसके बाद तुरंत ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान के द्वारा नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छात्रा का इलाज चल रहा है। बताया गया कि एग्जाम देने के दौरान अचानक बेहोश हो गई थी। वही इधर सेकंड पाली में 6 छात्रों को निष्कासित किया गया है। एसकेएम कॉलेज से 3,नगर के कन्हाई इंटर स्कूल से 2, KLS कॉलेज से 1 विद्यार्थी को निष्कासित किया गया है। 

वहीं सदर एसडीओ ने एक डाटा ऑपरेटर को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल के साथ पकड़ा और पुलिस के हवाले किया है। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि  नगर के इराकी गर्ल्स इंटर स्कूल में मोबाइल के साथ एक डाटा ऑपरेटर एमडी जीशान को पकड़ा गया है। वही कन्हाई इंटर स्कूल में एक कैमरामैन राजू कुमार को पकड़ा गया है। 

राजू के द्वारा केंद्र में परीक्षा दे रहे छात्रों को चोरी करवा रहे थे। नवादा में पहले दिन परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 16 हजार 1 सौ 59 लोगों को उपस्थित होना था। लेकिन 15 हजार 9 सौ 56 लोग उपस्थित हुए। जहां 204 लोग अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 13 हजार 84 उपस्थित होना था लेकिन 12 हजार 8सौ 86 उपस्थित हुए जहां 212 अनुपस्थित हुए। नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच पहला दिन परीक्षा संपन्न कराया गया।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News