पटना में जमीन अधिग्रहण करने पहुंचे अधिकारी, लोगों के विरोध के देखकर बैरंग लौटे वापस

PATNA : अगमकुआं थाना क्षेत्र के रामचक वैरिया स्थित न्यू बस स्टैंड के सामने आज जिला भूअर्जन पदाधिकारी प्रमोद कुमार और पटनासिटी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन समेत कई अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ जमीन अधिग्रहण करने पहुँचे।
जैसे ही बस स्टैंड के पास प्रशासन की गाड़ी को देखा तो लोग जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेवाजी करने लगे। साथ ही कहा कि सरकार की तानाशाही,और विभाग की गलत नीतियों के कारण जमीन जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है।अधिकारी ने जमीन नापी का काम शुरू किया तो स्थानीय पीड़ित परिवारों ने एकजुट होकर जमीन नापी का विरोध किया और नापी नही करने दिया।
लगातार विरोध प्रदर्शन और अधिकारी की ओर से कोई आदेश न मिलता देख सभी अधिकारी वैरंग लौट गये। वही भूअर्जन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर हम सभी जमीन अधिग्रहण करने के लिये नापी कराने पहुँचे। लेकिन यहाँ स्थानीय लोगो ने विरोध किया।
वही पीड़ित परिवार ने कहा कि यह गलत तरीके से रिपोर्ट बनाकर हमलोगो का आशियाना तोड़ मॉल बनाने के लिये जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है,जो हमलोग करने नही देंगे। इसके बदले जान देंगे। लेकिन जमीन नही देंगे।
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट