बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वीडियो में कैद हुआ जेल का गंदा खेल, बेल के बावजूद बंदियों को जेल से बाहर निकालने के लिए हो रही वसूली

वीडियो में कैद हुआ जेल का गंदा खेल, बेल के बावजूद बंदियों को जेल से बाहर निकालने के लिए हो रही वसूली

नवादा : जेल अधिकारी : तोहर आदमी छूटतओ, तोहर घर जइतो...हम्मर घर थोड़े जइतो। जल्दी-जल्दी कर सब...तभी एक महिला आती है और जींस पैंट व व्हाइट शर्ट पहने जेल अधिकारी को दो सौ रुपये थमाती है। अधिकारी, महिला से पूछता है...क्या नाम है बंदी का...महिला- जी मुकेश। मुकेश क्या, पूरा नाम बताओ...मुकेश कुमार यादव, महिला बताती है। अधिकारी शर्ट की जेब से कागज निकालता है और उसपर बंदी का नाम लिखता है। फिर वो दूसरे बंदी के परिजनों की ओर देखता है और बोलता है...ऐ बंधु, तुम्हारा क्या हुआ...पीछे से कुछ लोगों की आवाज आती है, वो लोग हंसते हुए बोलते हैं, सर हैंग कर गया है फिर अधिकारी बोलता है कि तुमलोग क्या यहां मेला घूमने आये हो ? यहां राजगीर का मेला लगा हुआ है। देना है तो जल्दी दो...दूसरी ओर से आवाज आती है...सर परिवार आ रहा है...तो तुमलोग कौन हो...हवाई जहाज से आने के लिए कहिए...परिवार आ रहा है...सब मेला घूमने यहां आया है...देना है तो जल्दी दो...पीछे से कुछ लोगों की आवाज आती...सर, जितना जल्दी अंदर जायेंगे तभी तो जल्दी सबको छोड़ेंगे...बीच-बीच में हंसी-मजाक का दौर भी चलता है। कोई कहता है कि बऊआ ससुराल में है, 9 दिन में नप के जहिअन...


OFFICIALS-TAKING-BRIBE-FROM-THE-PRISONER-NAWADA2.jpg

जेल का गंदा खेल

इस तरह पूरा वार्तालाप चल रहा है। पैसे के लेनदेन का ये गंदा खेल नवादा के मंडल कारा के गेट के बाहर चल रहा है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि बंदी के परिजनों का मजमा लगा हुआ है और अधिकारी अपने गुर्गों के साथ पैसे वसूल रहा है। दरअसल पूरा मामला यूं है कि जेल में बंद कुछ कैदियों को कोर्ट से बेल मिल गया है लेकिन फिर भी उन्हें बाहर नहीं निकाला जा रहा है। जेल से बाहर निकालने के लिए अधिकारी बंदियों के परिजनों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं और ये पूरा खेल चल रहा है जेल गेट के बाहर। लेकिन शायद अधिकारियों और उनके गुर्गों को ये इल्म नहीं कि कोई इस गंदे खेल का वीडियो बना रहा है। अब ये वीडियो वायरल हो गया है। 

<iframe width="100%" height="auto" src="https://www.youtube.com/embed/Kn7C22k7RVo" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>


वीडियो को लेकर जिले में तरह-तरह की बातें हो रही हैं और अधिकारी की इस करतूत को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में बंदियों के परिजनों से जो शख्स पैसा-रुपया लेते दिख रहा है, उसका नाम उमेश कुमार सिंह है। वो प्रभारी सहायक कारा अधीक्षक सह लिपिक के पद पर कार्यरत् है। इस प्रकार करीब 6 मिनट का वीडियो रिकॉर्डिंग होता है  लेकिन मंडल कारा के कर्मी इससे पूरी तरह से बेफिक्र हैं कि कोई उनकी हरकतों की रिकॉर्डिंग भी कर रहा है। इधर, जिले के आलाधिकारियों का कहना है कि हमलोगों के संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है और न ही किसी ने कोई शिकायत दर्ज करायी है। यदि कोई शिकायत करता है तो जांच करायी जायेगी और जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Suggested News