बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

OMEGA STUDY CENTER के बच्चों ने नीट की परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

OMEGA STUDY CENTER के बच्चों ने नीट की परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

DARBHANGA : इरादे नेक और हौसले बुलंद हो तो आपको अपने सपने पूरे करने से दुनिया की कोई भी ताकत नही रोक सकती है। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने। दरभंगा के मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर लगातार पांचवें वर्ष भी नीट में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर अपने श्रेष्ठता का परचम लहराया है। संस्थान के 25 से अधिक बच्चों ने नीट में बेहतर रैंक के साथ सफलता हासिल किया है। जिसमे 12 से अधिक बच्चों का रिजल्ट उल्लेखनीय है। 

वहीं संस्थान परिसर में सफलता का जश्न मनाते हुए चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने अपने सभी सफल छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व् बच्चों के अभिभावकों के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि संस्थान के 25 से अधिक बच्चों ने सफलता हासिल कर अपने संस्थान कि श्रेष्ठता को राज्य स्तर पर पुनः सिद्ध किया है। वही उन्होंने कहा कि यह मिथिलांचल के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुभवी शिक्षक, सही मार्गदर्शन, बेहतरीन स्टडी मटेरियल एवं अपडेट टेस्ट सीरीज का सहयोग दिया गया। जिसके चलते बच्चों को सफलता मिली है।

वही सुमन कुमार ठाकुर ने बताया की नीट में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है। वह भी तब जब पिछले साल कोरोना जैसी विभीषिका झेलनी परी हो। परंतु संस्थान के पास विशेष शिक्षकों की टीम एवं काफी मेहनती बच्चे हैं। जिनके बदौलत यह सब पिछले कुछ वर्षों से हमारे संस्थान ने रिजल्ट के मामले में एक कीर्तिमान कायम किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार हमारे मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने इस परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी। वह पूर्णत: सफल हुई।

सफल बच्चों के श्रेणी - 

ख़ुशी मिश्रा प्राप्तांक - 632, AICR- 1115, AIR- 8791, ऋतू कुमारी प्राप्तांक - 626, AICR- 4141, AIR- 10705, उम्-ए-कुलसुम प्राप्तांक - 617, AICR- 6015, AIR- 13515, विश्वास कुमार प्राप्तांक - 616, AICR- 5672, AIR- 14001, प्रिंस कुमार प्राप्तांक - 615, AICR- 5968, AIR- 14638, अभिनव प्राप्तांक - 593, अस्तुति प्राप्तांक - 591, साक्षी कुमारी प्राप्तांक - 586, AICR- 12012 एवं मेघा  प्राप्तांक - 581 शामिल है।


Suggested News