बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पटना हाई कोर्ट मनाएगा आजादी महोत्सव सप्ताह, 8 अगस्त से शुरुआत, होंगे कई कार्यक्रम

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पटना हाई कोर्ट मनाएगा आजादी महोत्सव सप्ताह, 8 अगस्त से शुरुआत, होंगे कई कार्यक्रम

पटना. स्वतंत्रता दिवस पर पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की पहल पर 8 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी महोत्सव सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। देश के स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने व संजोने तथा महान आदर्शों का अनुसरण करने के लिए यह आयोजन होगा. देश की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय संघर्ष के लिए हमें प्रेरित करते हैं उन्हें इस दौरान याद किया जाएगा. 

इस दौरान भारत के स्थापित सिद्धान्तों और सीख के सम्मान के तौर पर झंडा का बैज पटना हाई कोर्ट के सभी अधिकारी व स्टाफ लगाएंगे। आजादी महोत्सव का उत्सव सिर्फ पटना हाई कोर्ट परिसर तक ही सीमित नहीं रहेगा। 

राष्ट्रीय झंडा को जजों के आवासों, पटना हाई कोर्ट, गेस्ट हाउस और हाई कोर्ट के सभी अधिकारियों व स्टाफ के आवासीय परिसरों में भी फहराया जायेगा।

साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को अब हाई कोर्ट के भवन के गुम्बद पर दिनभर फहराया जाएगा। 


Suggested News