बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिवाली पर तेजस्वी यादव ने उठाया महंगाई, नकारात्मकता, अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी और लाचारी का मुद्दा... जाति-धर्म पर कही खास बात

दिवाली पर तेजस्वी यादव ने उठाया महंगाई, नकारात्मकता, अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी और लाचारी का मुद्दा... जाति-धर्म पर कही खास बात

पटना. दिवाली पर दीपोत्सव करने और सुख-समृद्धि का संदेश तो हर कोई देते हैं, लेकिन बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को दीपावली पर अपने संदेश में समाज में व्याप्त कई कुरीतियों और चुनौतियों पर निशाना साधा है. उन्होंने दीपावली पर दिए अपने शुभकामना संदेश में समाज की कई परेशानियों की ओर इंगित किया है. साथ ही कैसे समाज का एक बड़ा वर्ग दिवाली जैसे त्योहार पर भी आर्थिक समस्या से जूझ रहा है उसे लेकर तेजस्वी यादव ने अपना संदेश दिया है. 

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखे शुभकामना संदेश में कहा - 'आप सभी को #दीपावली के पावन पर्व की असंख्य शुभकामनाएँ। मंगलकामना है कि यह त्यौहार आपके जीवन मे यश, वैभव, सुख, शांति, समृद्धि और सफलता का जगमगाता प्रकाश लेकर आये तथा खुशियों की सतरंगी किरणें आपके घर के मुंडेर से लेकर आंगन द्वार व हर कोने को आलोकित करती रहें। प्रेम, प्रार्थना, दुआ का दौर चलता रहे एवं इंसानियत, बंधुत्व और मानवता का अखंड दीप सदा जलता रहे।'

वे आगे लिखते हैं- 'आइए हम सभी जाति-धर्म व ऊँच-नीच का भेदभाव भूलकर देश में व्याप्त महंगाई, भ्रष्टाचार, नकारात्मकता, अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी और लाचारी के अंधेरे को समाप्त कर जन-जन के जीवन में खुशहाली का उजियारा लाने का संकल्प लें।' 

तेजस्वी के पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी अपने शुभकामना संदेश दिए. सीएम नीतीश ने कहा - 'प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं। 

' वहीं राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा -' समस्त बिहारवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह त्योहार सबके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। आइए, इस अवसर पर हम अपने अंतःकरण को स्वच्छ कर उसे सत्य, प्रेम और ज्ञान के दीप से आलोकित करने का संकल्प लें। '

Suggested News