बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किसानो की समस्या को लेकर 28 मई को सवर्ण सेना करेगी पैदल मार्च

किसानो की समस्या को लेकर 28 मई को सवर्ण सेना करेगी पैदल मार्च

PATNA :  किसानों को फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किए जाने की मांग को लेकर सवर्ण सेना 28 मई को पैदल मार्च करेगी। यह जानकारी सवर्ण सेना के राष्ट्रीय संयोजक भागवत शर्मा ने दी है। 

ON-MARCH-28-THE-ARMY-WILL-CONDUCT-A-MARCH-ON-THE-PROBLEM-OF-FARMERS2.jpg

उन्होंने बताया कि किसानों और नौजवानों पर हो रहे अत्याचार को किसी हाल में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सेना के कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं को लेकर कल 28 मई को राजधानी में पैदल मार्च करेगें। पैदल मार्च की शुरुआत पटना में गांधी मैदान स्थित गांधीजी प्रतिमा के पास से होगी और जेपी गोलम्बर, फ्रेजर रोड,  डाकबंगला चौराहा होते हुए इनकम टैक्स चौराहे तक जाएगी। 

ON-MARCH-28-THE-ARMY-WILL-CONDUCT-A-MARCH-ON-THE-PROBLEM-OF-FARMERS3.jpg

उन्होंने बताया कि इस दौरान सरकार से दलहनी फसलों का खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने और MP, UP की तर्ज पर बिहार में दलहनी फसलों के क्रय केंद्र खोलने की मांग की जाएगी। शर्मा ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा कल 28 मई को फतुहा, बख्तियारपुर,बाढ़, मोकामा,बड़हिया, लखीसराय और बेगूसराय से लेकर भागलपुर बन्द किया जा रहा है जिसका सवर्ण सेना समर्थन करती है।

Suggested News