बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एक तरफ खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं किसान, वहीं खाद की अवैध री-पैकिंग का धंधा जोरों पर

एक तरफ खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं किसान, वहीं खाद की अवैध री-पैकिंग का धंधा जोरों पर

KATIHAR : कटिहार में खाद की काला बाजारी करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने खाद की री-पैकिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

उक्त कार्रवाई ग्रामीणों की सूचना पर फलका थाना पुलिस ने की है, बताया जा रहा है कि फलका थाना क्षेत्र के भारसिया गांव में पिछले कई दिनों से चुन्नू महाल्दार के घर में खाद के री-पैकिंग फैक्ट्री का संचालन हो रहा था, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर खाद के बोर,खाद बनाने से जुड़े रॉ-मैटेरियल और खाद बनाने, बोरा सीने से जुड़ा मशीन बरामद किया है। स्थानीय लोग इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि जिले में बड़े पैमाने पर खाद की काला बाजारी की जा रही है। कुछ दिन पहले जिले के कृषि विभाग ने नकली खाद की बोरी पैकिंग करने के मामले में कार्रवाई की थी। जिसमें अभी जांच की जा रही है।


Suggested News