बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षक नियुक्ति में हो रही देरी पर BJP ने तेजस्वी को याद दिलाई पुरानी बात, कहा – बिहार की शिक्षा को लेकर आपकी बात बिल्कुल सही थी

शिक्षक नियुक्ति में हो रही देरी पर BJP ने तेजस्वी को याद दिलाई पुरानी बात, कहा – बिहार की शिक्षा को लेकर आपकी बात बिल्कुल सही थी

PATNA : बिहार में शिक्षक नियुक्ति ऐसा मुद्दा है, जो सालों से नीतीश सरकार की गले की फांस बनी हुई है। विपक्ष हमेशा से इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता रहा है। बीजेपी ने शिक्षकों की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर तेजस्वी यादव की कही गई बातों को ही दोहरा दिया है। साथ ही तंज कसते हुए तेजस्वी की कही गई बातों को सही करार दिया है।

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति में हो रही देरी पर लिखा है कि तब नेता विपक्ष तेजस्वी की बात सही थी कि बिहार सीएम को ना शर्म है, ना दर्द है, ना संवेदना है और बिहार की शिक्षा एवं शिक्षकों के भविष्य को लेकर वे लापरवाह है। तो अब इसी सवाल का जवाब सीएम  @NitishKumar , डिप्टी सीएम @yadavtejashwi  और शिक्षा मंत्री @ProfShekharRJD  तीनों को देना चाहिए।

यह लिखा था तेजस्वी ने

जब बिहार में एनडीए की सरकार थी तो विपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव ने तीन लाख शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर तत्कालिक सरकार की जमकर खिंचाई की थी। उन्होंने उस समय अपने ट्विट में लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘ना शर्म, ना दर्द, ना संवेदना, ना वादाखिलाफी का डर, ना जिम्मेदारी का एहसास और न वर्तमान और भविष्य की चिंता

इसके साथ ही तेजस्वी ने लिखा था कि बिहार में शिक्षकों के 3 लाख से अधिक पर रिक्त होने एवं भारी बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक बहाल करने में नीतीश सरकार का ऐसा लचर व ढुलमुल रवैया क्यों है।

बता दें कि बिहार में 2.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। लेकिन राज्य सरकार यह नियुक्तियां नई नियमावली के तहत करना चाहती है। जिसके कारण इसमें लगातार देरी हो रही है।

Suggested News