LATEST NEWS

गया में शयन मुद्रा में एक सौ फीट लंबे भगवान बुद्ध की प्रतिमा का हुआ अनावरण, थाई देवी सहित कई गणमान्य लोगों ने किया शिरकत

गया में शयन मुद्रा में एक सौ फीट लंबे भगवान बुद्ध की प्रतिमा का हुआ अनावरण, थाई देवी सहित कई गणमान्य लोगों ने किया शिरकत

GAYA : भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण मुद्रा (शयन मुद्रा) बने निर्मित प्रतिमा का अब सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। बोधगया के नेवतापुर गांव के समीप बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन द्वारा 100 फुट लंबा, 30 फुट चौड़ा व 24 फुट ऊंचा बुद्ध प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। 

रविवार को नवनिर्मित मंदिर में विशेष पूजा के बाद देश की सबसे लंबी सौ फुट बुद्ध प्रतिमा का अनावरण किया गया। जिसमेें विभिन्न देशों के संघराजा, वरीय भिक्षु व श्रद्धालु शामिल रहे। 

बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के फाउंडर सेक्रेटरी आर्य पाल भिक्षु ने बताया कि मिशन की नींव वर्ष 2011 में रखी गयी थी। प्रतिमा के निर्माण में फाइबर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

वही थाईलैंड से आई अजान यानार्वी चंद्रकदमोंत्री उर्फ थाई देवी ने बताया की बहुत ही अद्भुत प्रतिमा का स्थापना किया गया है। पूरे बिहार में पहला यह बुद्ध प्रतिमा है जो इतनी विशाल है। वही मंदिर के भिक्षु इंचार्ज ने थाई देवी का स्वागत किया।

गया से संतोष की रिपोर्ट 

Editor's Picks