बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC के लिए ऑनलाइन आवदेन शुरू, रिक्त पदों में 20 सीटों के लिए हुई बढ़ोतरी

BPSC के लिए ऑनलाइन आवदेन शुरू, रिक्त पदों में 20 सीटों के लिए हुई बढ़ोतरी

PATNA : प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। 67 वीं बिहार लोक सेवा आयोग प्रांरभिक प्रतियोगिता परीक्षा में 575 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू हो गया। आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर तक है। पहले 555 पदों के लिए रिक्ति थी। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अब डीएसपी के 20 पद की रिक्ति भी बीपीएससी को मिल गई है। 

इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि भी पहले ही 12 दिसंबर 2021 तय कर ली है। सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133 पद होंगे। नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद और बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 पद शामिल हैं। आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.inआवेदन करने की जानकारी ली जा सकती है। सामान्य कोटि के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए हैं। 

एससी- एसटी, सभी कोटि की महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क हैं। ऑनलाइन आवेदन में नाम या किसी तरह की गलती की सुधार 15 नवंबर तक की जा सकेगी।

Suggested News