बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में दूसरे चरण के पांच सीटों के लिए सिर्फ 50 उम्मीदवारों के बीच रह गया मुकाबला, पूर्णिया और बांका में किसी ने नहीं लिया नाम वापस

बिहार में दूसरे चरण के पांच सीटों के लिए सिर्फ 50 उम्मीदवारों के बीच रह गया मुकाबला, पूर्णिया और बांका में किसी ने नहीं लिया नाम वापस

PATNA : लोकसभा चुनाव के बिहार में दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख खत्म हो गई है। दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर तथा बाँका के नामांकन वापसी के अंतिम दिन तक कुल 50 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में बने हुए हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। 

चुनाव आयोग के अनुसार पूर्णिया तथा बाँका लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कोई Withdrawal नही हुआ है।  मतलब पूर्णिया से अभी भी पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्याशी बने हुए हैं। जहां पूर्णिया लोकसभा में एक महिला सात उम्मीदवार मैदान में हैं। बाँका लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 (पुरूष) अभ्यर्थी चुनाव में खड़े हैं। 

किशनगंज में तीन ने लिया नाम वापस

किशनगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 अभ्यर्थियों में 03 के Withdrawal के बाद 12 (पुरूष), कटिहार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 अभ्यथियों में 01 Withdrawal के बाद 09 (08 पुरूष एवं 01 महिला) तथा भागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अभ्यथियों में 01 Withdrawal के बाद 12 (11 पुरूष एवं 01 महिला) अभ्यर्थी चुनाव में खड़े हैं


Suggested News