पटना में पुलिस को खुली चुनौती, मर्डर से सकते में लोग, बेखौफ अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली

पटना में पुलिस को खुली चुनौती, मर्डर से सकते में लोग, बेखौफ अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली

पटना। राजधानी पटना में शनिवार की रात बेखौफ अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार से लहराते हुए अपराधी फरार हो गये। घटना बिहटा थाने के मीठापुर - यमुनापुर नहर मार्ग के सूर्य मंदिर के पास की है। 

बताया जाता है कि बिहटा के कंचनपुर गांव निवासी स्व सुखारी सिंह का पुत्र करीम कुमार को अपराधियों ने घर से बुलाकर सूर्य मंदिर के पास गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वारदात की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके वारदात से तीन गोली का खोखा बरामद किया है। 

हालांकि, इस मर्डर की कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।


Find Us on Facebook

Trending News