बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विस से विपक्षी विधायक गैरहाजिर, एक भी MLA सदन में नहीं पहुंचे,प्रश्नकाल जारी....

बिहार विस से विपक्षी विधायक गैरहाजिर, एक भी MLA सदन में नहीं पहुंचे,प्रश्नकाल जारी....

पटनाः बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामा और विधायकों की पिटाई के बाद आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई । सदन की कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्षी विधायक सदन से गैरहाजिर रहे। विपक्षी विधायकों का सीट खाली है। 

विपक्षी विधायक पुलिसिया जुल्म के विरोध में सदन का बहिष्कार कर रहे हैं। इधऱ विपक्षी सदस्यों के गैरहाजिर रहने के बाद भी प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हो गई। सत्ता पक्ष के विधायक संजय सरावगी ने श्रम संसाधन विभाग के तहत आईटीआई से जुड़े सवाल को लेकर घेरा। श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि जिन संस्थानों ने फर्जी तरीके से निबंधन कराया वैसे संस्थानों पर कार्रवाई होगी। बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने सदन में कहा कि इस संबंध में जांच कराई गई और 200 संस्थानों में गड़बड़ी मिली लेकिन वैसे संस्तानों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। विस अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री को कहा कि एक महीना के अंदर कार्रवाई से संबंधित जानकारी दें।


Suggested News