बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के महिला प्रशिक्षुओं के पारण परेड का हुआ आयोजन,1244 महिला सिपाहियों ने ली ट्रेनिंग

GAYA : बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3 बोधगया में मंगलवार को बुनियादी प्रशिक्षुओ के पारण परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मगध क्षेत्र गया के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3 के प्राचार्य सह समादेष्टा राकेश कुमार शामिल थे।
इस बुनियादी प्रशिक्षण का पारण परेड में टोटल प्रशिक्षु महिला सिपाही 7 जिला से कुल 1244 महिला सिपाही को पास आउट किया गया। इसके बाद इन पुलिसकर्मियों को अलग अलग स्थानों पर ड्यूटी दे दी जाएगी।
वहीं सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सभी प्रशिक्षु सिपाहियों को 216 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने कहा की सात जिला के महिला प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दिया गया। उसके बाद सभी को पास आउट किया।
इस पारण परेड में के मौके पर आयोजित समारोह में सभी प्रशिक्षु महिला सिपाहियों का परिजन भी शामिल थे। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक गया हरप्रीत कौर भी शामिल हुई। कार्यक्रम का समापन में मुख्य अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
बोधगया से संतोष कुमार की रिपोर्ट