बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पार्टी से अलग तेजस्वी की सोच, कहा - पहले फ्रंटलाइनर्स को लगाएं टीका, फिर हमारी बारी

पार्टी से अलग तेजस्वी की सोच, कहा  - पहले फ्रंटलाइनर्स को लगाएं टीका, फिर हमारी बारी

पटना। एक तरफ राजद के कई नेता कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल उठा रहे हैं और पहले केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों को टीका लगाने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेता तेजस्वी यादव की सोच उनसे अलग नजर आती है। तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि पहले फ्रंटलाइनर्स को टीका लगाया जा रहा है, उन्होंने ज्यादा मेहनत की जाएगी. हम उसके बाद टीका लगवाएंगे। 

हालांकि कोरोना वैक्सीन के बहाने उन्होंने राज्य सरकार की सदन की बैठक नहीं बुलाए जाने पर सवाल जरुर उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसा कहीं नहीं होता है कि बजट सत्र को सिर्फ दो दिन बुलाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन तभी ढंग से चल पाएगा, जब सदन की बैठक बुलाया जाए और  सभी जनप्रतिनिधि के बीच वैक्सीन को लेकर क्रॉस चेक करने का मौका दिया जाए। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के हालात की जानकारी सदन में रखेंगे।

तेजस्वी ने कहा सदन की बैठक इसलिए भी जरुरी है कि  क्योंकि इसमें यह जानकारी मिल सकेगी कि कितने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगा, सही आंकड़े सामने आएगा। लेकिन इसके लिए सदन की बैठक जरुरी है, जो यह सरकार नहीं चाहती है। 


Suggested News