बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बच्चों के बीच पेंटिंग और डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बच्चों के बीच पेंटिंग और डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन

NALANDA: बिहारशरीफ नगर निगम की तरफ से स्कूली छात्रों के बीच डिबेट और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की रैंकिंग बरकरार रखने और लोगों को जागरूक करने के लिए इसका आयोजन हुआ. शहर के 21 निजी और सरकारी स्कूल इसमें शामिल हुए. 

कार्यक्रम में नगर निगम की महापौर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बच्चों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग से ही शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है. जब तक लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक यह अभियान सफल नहीं होगा. 

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत 3 दिनों तक निगम कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगा. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. आपको बता दें कि बिहारशरीफ नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा छले 3 वर्ष पूर्व भी मिल चुका है. इसके बाद भी एक भी प्रोजेक्ट सही से धरातल पर नहीं उतर सका है. यही कारण है कि बार- बार स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहारशरीफ नगर निगम पिछड़ रहा है.


Suggested News