बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जाली नोट का पाकिस्तान कनेक्शन, दो लाख के नकली रुपए के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मोस्ट वांटेड नजर सद्दाम को मोतिहारी पुलिस ने दबोचा

जाली नोट का पाकिस्तान कनेक्शन, दो लाख के नकली रुपए के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मोस्ट वांटेड नजर सद्दाम को मोतिहारी पुलिस ने दबोचा

मोतिहारी- पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।मोतिहारी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट पर कार्रवाई किया है।पुलिस ने इंडो नेपाल बॉडर के रास्ते भारत मे जाली नोट की खेप पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई किया है।पुलिस ने 1.95 लाख रुपया के साथ मोस्ट वांटेड नजर सद्दाम के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार सद्दाम का पाकिस्तान और बंग्लादेश से कनेक्शन के तार मिलने की बात कही जा रही है ।गिरफ्तार तस्कर से कई सुरक्षा एजेंसी पूछताछ में जुटी है।

पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है ।गिरफ्तार मोस्टवांटेड जाली नोट तस्कर सद्दाम भागलपुर के भीखनपुर गुमटी 03 के पास का रहने वाला बताया जा रहा है।पुलिस के पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है ।गिरफ्तार नजरें सद्दाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ करोड़पति बनने के चक्कर मे जाली नोट का तस्करी करने लगा था ।मोतिहारी पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के हरैया थाना क्षेत्र में करवाई किया है।

मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना पर जाली नोट की खेप नेपाल की रास्ते भारत मे प्रवेश की सूचना पर बड़ी करवाई किया है।पुलिस ने नेपाल बॉडर के हरैया थाना क्षेत्र से 1.95 लाख भारतीय जाली नोट के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने जाली नोट के साथ जाली नोट के तस्कर का सरगना भागलपुर निवासी नजरे सद्दाम ,मोहमद बारिस और जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल भी बरामद किया है।

गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस को पाकिस्तान और बंग्लादेश से तार जुड़ने के सबूत मिले है।सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार नजरे सद्दाम ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पठाई करता था ।करोड़पति बनने की चक्कर मे वह आईएसआई के जाल में फंसकर जाली नोट का तस्करी करने लगा ।गिरफ्तार सद्दाम की भागलपुर पुलिस सहित कई सुरक्षा एंजेसी बहुत दिनों से तलाश में जुटी थी ।गिरफ्तार तस्कर से कई एजेंसी पूछताछ में जुटी है।

मोतिहारी रक्सौल बॉडर से जाली नोट के तस्कर की गिरफ्तारी व नोट बरामद के कई मामले है।वर्ष 2014 में एनआईए व मोतिहारी पुलिस ने आईएसआई एजेंट व जाली नोट तस्कर शारदा शंकर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था।वही वर्ष 2023 ने जाली नोट का इनामी तस्कर गुलटेन भी रकसाओल बॉडर से पकड़ा गया था।वही वर्ष 2024 में जिला के अलग अलग क्षेत्रो से पुलिस ने लाखों जाली नोट के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।पुलिस ने इसके पूर्व जाली नोट छापने के मसीन सहित कई तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks