बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

SSB, CRPF एवं कोबरा जवानों की निगरानी में हो रहे हैं पंचायत चुनाव, नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदाताओं का खौफ हुआ दूर

SSB, CRPF एवं कोबरा जवानों की निगरानी में हो रहे हैं पंचायत चुनाव, नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदाताओं का खौफ हुआ दूर

GAYA : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज आठवें चरण का मतदान हो रहा है। आपको बता दें कि आठवें चरण का मतदान अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज एवं  डुमरिया प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। मतदान से पहले माओवादियों ने तीन दिवसीय बंद का ऐलान किया है । जिसके मद्देनजर एसएसबी सीआरपीएफ एवं कोबरा जवानों की हर एक मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई है। मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही लोग भारी संख्या में लाइन में खड़े होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद मतदाताओं में अपने मत का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है। 

इस संदर्भ में मतदाताओं ने बताया कि लोग जागरूक हो गए है। अब नक्सलियों से डरने की कोई जरूरत नही है । क्योंकि लोग जागरूक हो गए और नक्सलियों गढ़ में चप्पे चप्पे पुलिस बना फि गई है जिससे  ग्रामीण नक्सलियों से सुरक्षित रह सके ।

इमामगंज प्रखंड में 15 पंचायत हैं, जहां 1,15,525 मतदाता हैं, जिसमे 59,736 पुरुष मतदाता, 55,784 महिला मतदाता एवं 5 अन्य मतदाता हैं। कुल 1,684 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव हेतु नामांकन किया गया है, जिसमें मुखिया पद के लिए 136 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1005, पंचायत समिति पद के लिए 121, सरपंच पद के लिए 121 एवं पंच पद के लिए 337 उम्मीदवार हैं।

इस प्रखंड में मतदान हेतु 216 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।डुमरिया प्रखंड में 11 पंचायत है, जहां 86,961 मतदाता है जिसमें 45,607 पुरुष मतदाता, 41,353 महिला मतदाता एवं 01 अन्य मतदाता शामिल हैं। कुल 1,387 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव हेतु नामांकन किया गया है, जिसमें मुखिया पद के लिए 107 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 833 उम्मीदवार, पंचायत समिति पद के लिए 140 उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 83 उम्मीदवार तथा पंच पद के लिए 224 उम्मीदवार हैं। इस प्रखंड में मतदान हेतु 162 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


Suggested News