बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायती राज चुनाव: पालीगंज प्रखंड में हो गया मुखिया और सरपंच के भाग्य का फैसला, देखिये पूरी सूची

पंचायती राज चुनाव: पालीगंज प्रखंड में हो गया मुखिया और सरपंच के भाग्य का फैसला, देखिये पूरी सूची

पटना. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में पालीगंज के 23 ग्राम पंचायत में मतदना हुआ. इसके बाद कई ग्राम पंचायत में मतगनणना हो गयी है और कुछ में जारी है. अब तक के परिणाम के आनुसार में पालीगंज में 14 मुखिया प्रत्याशी की जीत मिली है. वहीं 16 सरपंच का भी रिजेल्ट जारी हो गया है. वहीं परिणाम घोषित होते ही पंचायत क्षेत्रों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा गया है. इसमें कटका पैगंबरपुर से मुखिया प्रत्याशी ज्ञान वर्धन 450 वोट से नागमणि को हराने में सफल रहे, जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी.

वहीं दौरान तेज बारिश के बीच लगातार मतगणना के बाद परिणाम घोषित होते ही मुखिया बने लोगों और उनके समर्थकों के बीच जिंदाबाद के नारे लगते रहे. जिन पंचायतों के चुनाव की घोषणा हो चुकी है उनमें जलपुरा मसूदा पंचायत से गुड्डू कुमार सिंह 778 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी सुनील कुमार को पराजित कर दिया है. गुड्डू कुमार सिंह को कुल 1919 वोट मिले जबकि सुनील कुमार सिंह को 1181 मत प्राप्त हुआ. महाबलीपुर पंचायत से निकेश कुमार उर्फ छोटू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मुखिया विनोद सिंह को 741 मतों से पराजित कर दिया. निकेश कुमार उर्फ छोटू को 2142 मत मिले जबकि विनोद सिंह को 1371 मत प्राप्त हुए. सियारामपुर से दुखनी देवी मुखिया बनी है। दुखनी देवी को 2659 मत प्राप्त हुए हैं जबकि उनके प्रतिद्वंदी भीम सिंह को कुल 1394 मत मिले हैं.

इसी क्रम में सीपी परदहा पंचायत से रियाज हुसैन विजय घोषित किए गए हैं. रियाज हुसैन को 2243 मत मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी मीना देवी को 1280 मत प्राप्त हुए हैं। ठीक उसी प्रकार अजमा पंचायत से मीना देवी वन विजय घोषित की गई है. अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया पंचायत की गिनती अभी 11 राउंड चल रहा है जबकि वार्ड का आठवां और जिला परिषद का 12 वा राउंड की मतगणना चल रही है.

विजय घोषित हुए मुखिया प्रत्याशी 

1. जलपुरा मसोढा..... गुड्डू कुमार

2. महाबलीपुर...... निकेश कुमार उर्फ छोटू

3. सिया राम पुर ..... दुखनी देवी

4. सरसी विपदाहां..... रियासत हुसैन

5 . आजमा .......... मीना देवी वन

6 . अकबरपुर............ सियादेवी

7 . अंकुर तारनपुर ...... दशरथ राम

8 . कल्याणपुर........... आनंद कुमार

9 . पाली पाकड़ .........दीपू कुमार

10 . मधवा............. आशा देवी

11 . मोरीजा............कंचनमाला

12. सीगोरी ..............सुवैदा खातून

13. रानीपुर कुरकुरी....पप्पू कुमार

14. कटका पैगंबरपुर......ज्ञान वर्धन

विजय हुए सरपंच

1 . मसोढा जलपुरा ....जय प्रकाश कुमार 

2 . महाबलीपुर ....मृत्युंजय कुमार 

3 . सरसी...... सीमा कुमारी

4 . सरसी( 4 नंबर) .. दौलती देवी 

5 . सरसी( 9 नंबर )...बैजंती देवी

6 . अकबरपुर रानीपुर ....संतोष रजक 

7 . आगरा कि करिया( 6 नंबर )..पूनम सिन्हा 

8 .( 7 नंबर) रामवती देवी 

9. खानपुरा तारनपुर ...बेबी देवी 

10 . रानीपुर कुरकुरी ...सोमवार रजवाड़ा 

11 . कल्याणपुर ...पिंटू कुमार 

12 . पाली पाकड़.... वीरेंद्र पंडित 

13 . मधवा ( 15 नंबर )..अमरेंद्र कुमार

14 . (14 नंबर) .... प्रतिमा कुमारी

15 . मोरिया ( 16 नंबर ) ..रवि भूषण 

16 . ( 17 नंबर ) ...योगेश्वर चौहान


Suggested News