पप्पू यादव का नीतश पर हमला, कहा- पैसा सारा खा गए हैं तो कहां होगा सरकार के पास पैसा

पटना... चुनावी सभा में जाने से पहले पटना एयरपोट पर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री  सभी जगह है। अगर नीतीश के पास रोडमैप न हो तो क्या किसी और पास नहीं है। नीतीश कुमार कह रहे हैं कि पैसा नहीं है तो पैसा कहां से आएगा क्यों सारा पैसा तो खा गए हैं। 

वहीं समुद्र वाले बयान पर कहा कि हरियाणा में कौन सा समुद्र है, लेकिन सभी फैक्ट्री वहीं है। नीतीश पहले अपना इलाज कराएं। कुछ भी उल्टा सीधा बयान न दें। 


बता दें कि बुधवार को पप्पू यादव ने पटना एयरपार्ट पर जाने से पहले नीतीश कुमार की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश के राज में राज्य का कबाड़ा हो गया है। 

पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर चप्पल चलने के बारे में कहा कि यह जनता पर छोड़ दीजिए। उनका कहना है कि यह सब फिक्सिंग है, ये पब्लिक है सब जानती है। लोग मुद्दे पर बात नहीं करते, बेरोजगारी पर बात नहीं करते और एक तरफ नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में समुंदर नहीं है।