PATNA: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अकसर केंद्र सरकार पर हमलावर रहते है। एक बार फिर पप्पू यादव कई मामलों को लेकर पीएम मोदी सहित राज्य सरकार और के.के पाठक पर जमकर निशाना साधा है। जाप सुप्रीमो ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव पर जमकर भड़ास निकाला है। पप्पू यादव ने के.के पाठक पर हमला करते हुए कहा कि आप संविधान के आधार पर चलिए आपना अलग संविधान और कानून नहीं बनाइए। वहीं प्रधानमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि, आप वन नेशन वन इलेक्शन के बजाए वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम पर ध्यान दीजिए।
वन नेशन, एवरीवन एंप्लॉयमेंट पर बात करें पीएम
दरअसल, शनिवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना के पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर ताखे वार किए। नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, मैं मोदी जी को एक नेक सलाह देना चाहता हुं कि जो 5 दिन का सत्र बुला रहे है तो प्रधानमंत्री जी वन नेशन वन इलेक्शन के बजाए वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम को देश में लागू करे। पप्पू यादव ने कहा आप वन नेशन एवरीवन एंप्लॉयमेंट पर बात कीजिए। मैं आपको चुनौती देता हूं कभी आपको हिंदू मुस्लिम करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, बातों बातों में पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह देश में हिन्दू मुस्लिम कर वोट लेने का काम करते हैं।
संविधान से ऊपर नहीं हैं के.के पाठक
बता दें कि, पप्पू यादव ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव के.के पाठक पर संविधान के विरोध काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप संविधान और कानून से ऊपर नहीं है। संविधान और कानून जो कहता है आपको उसके मुताबिक काम करना चाहिए। सरकारी स्कूल, कॉलेजों में कोचिंग की व्यवस्था नहीं है। लगभग 1200 स्टूडेंट पर एक प्रोफेसर है। पप्पू यादव ने कहा कि आप बच्चों को मारना चाहते हैं, आखिर कौन दोषी है एग्जाम के समय जबरदस्ती बच्चों को ठूस कर बैठाना, समस्तीपुर में गरीब बच्चों को मार दिया। वहीं छुट्ठी रद्द करने पर पप्पू यादव ने कहा कि पाठक जी आप गवर्नमेंट के कैलेंडर से चलिएगा कि अपना कैलेंडर बनाइए।
पप्पू यादव का ऐलान
पप्पू यादव ने कहा कि, के.के पाठक शिक्षकों को मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। वह उनके पैसों में कटौती कर रहे है। अगर शिक्षक काम नहीं कर रहे तो उनको नौकरी से निकाल दीजिए, ना कि उनका पैसा रोका जाए। वहीं पप्पू यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी तो वह वन नेशन वन स्टेट एवरीवन एंप्लॉयमेंट की बात करेंगे। उनकी सरकार में सभी को नौकरी मिलेगी। अगर वह हर परिवार के लोगों को नौकरी नहीं दे पाऐंगे तो वह गरीबो के लिए 50 लाख रुपया रोजगार करने के लिए देंगे। वहीं इन पैसों को गरीब परिवार को कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा तीन साल में सराकर को वापस करना होगा।
राजनीति ही नहीं बिहार भी छोड़ देंगे पप्पू
पप्पू यादव ने कहा कि, वह खुद चौराहे पर बैठ कर गरीब परिवार को पैसे देंगे और उनकी सरकार में किसी भी परिवार का सदस्य बेरोजगार नहीं रहेगा। वहीं साथ ही पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि अगर वह अपनी सरकार में यह नहीं कर पाए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। पप्पू यादव ने कहा कि कहा कि वह ना सिर्फ आजीवन राजनीति छोड़ देंगे, बल्कि पूरी तरह से वह बिहार भी छोड़ देंगे।