बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध खनन के खिलाफ पटना जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पोकलेन मशीन सहित कई सामग्री जब्त

अवैध खनन के खिलाफ पटना जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पोकलेन मशीन सहित कई सामग्री जब्त

पटना. अवैध खनन के खिलाफ पटना जिला प्रशासन ने रविवार को बड़ा अभियान चलाया है. पटना जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला खनन विभाग एवं एसटीएफ की टीम ने जिले के मनेर एव बिहटा थाना इलाके के बालू घाटों पर छापेमारी की है. इसमें अवैध खनन में लगे कई पोकलेन मशीन को खनन विभाग ने जब्त किया है. 

बता दें कि बिहार सरकार ने बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. इसके बाद भी अवैध तरीके से बालू का खनन लगातार जारी है. साथ ही किसानो के जमीन से अवैध खनन हो रहे हैं. इसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने पटना जिलाधिकारी से शिकायत की थी. किसानों की शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसटीएफ और जिला खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की है. 

छापेमारी के साथ ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है. अवैध खनन से जुड़े लोग अपने वाहन और अन्य सामान को वहीं छोड़कर फरार भागने लगे. बड़ी संख्या में पुलिस और अन्य अधिकारी इलाके में छानबीन कर रहे हैं. 


Suggested News