बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जिला स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2018 ‘तरंग’ का कार्यक्रम घोषित

पटना जिला स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2018 ‘तरंग’ का कार्यक्रम घोषित

PATNA : पटना जिला स्कूल स्पोर्ट्रस मीट-2018 ‘तरंग’ का विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया गया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) ललिल नारायण रजक ने देते हुए बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के निदेश के आलोक में पटना जिला तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एथलेटिक्स स्पर्धाओं की अंडर-14 और अंडर17 आयु वर्ग बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

रजक ने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ की स्पर्धा तथा अंडर-17 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ की स्पर्धाएं होंगी। प्रत्येक स्पर्धा के विजेता (प्रथम स्थान) का चयन पटना जिला टीम में किया जायेगा जिन्हें 17 से 20 सितंबर तक चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के उपरांत 25 से 28 सितंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अंडर-14 की प्रतिभागियों की उम्र 31.12.2018 को 14 वर्ष से कम तथा वर्ग अष्टम् तक के अध्ययनरत तथा अंडर-17 के लिए जन्म तिथि 31.12.2018 तक 17 वर्ष से कम तथा वर्ग दशम् तक के नियमित अध्ययनरत होने चाहिए। प्रखंड स्तर पर आयोजित अंडर-14 प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागी ही भाग लेंगे जबकि अंडर-17 प्रतियोगिता में विद्यालय (हाईस्कूल की टीम) सीधे हिस्सा लेंगी। सभी प्रतिभागी विहित प्रपत्र में सभी वांछित सूचनाओं को अंकित कर आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ ही प्रखंड प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पटना जिला स्तरीय तरंत प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में किया जायेगा जिसमें प्रखंड स्तर पर चयनित टीम भाग लेगी।

Suggested News