बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जिला सीनियर क्रिकेट टीम का कैंप 9 अप्रैल से, प्लेयरों की लिस्ट हुई जारी...

पटना जिला सीनियर क्रिकेट टीम का कैंप 9 अप्रैल से, प्लेयरों की लिस्ट हुई जारी...

PATNA: पटना जिला सीनियर क्रिकेट टीम का कैंप 9 अप्रैल से होगा. आज प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दी गई। पटना जिला क्रिकेट संघ क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने पटना जिला सीनियर क्रिकेट टीम के कैंप में भाग लेने वाले प्लेयरों का लिस्ट जारी करते हुए कहा कि पटना जिला सीनियर क्रिकेट टीम का कैंप 9 अप्रैल यानी मंगलवार से बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। कैंप के लिए कुल 40 प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया गया है। 

इन दोनों के कहा कि चयनकर्ताओं मनोज कुमार और शफी अख्तर की संस्तुति पर प्लेयरों का लिस्ट जारी किया गया है। कैंप के बाद फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित होने वाली बीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। पटना जिला क्रिकेट संघ क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि पटना जिला की टीम ने पिछले साल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता है और इस बार भी हमें इस खिताब को बरकरार रखना है। हमारे खिलाड़ी इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। इन दोनों ने कहा कि खिलाड़ियों का चयन लीग में किये गए प्रदर्शन, ट्रायल के परफॉरमेंस के आधार पर किया गया है। खिलाड़ियों को 9 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कोच तरुण कुमार को रिपोर्ट करना होगा।

चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट का आगाज भी जल्द किया जायेगा। इन दोनों ने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संचालन समिति जिला में क्रिकेट के विकास के लिए कृतसंकल्प है।   

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट 

विवेक कुमार, श्लोक कुमार, शशीम राठौर, बाबुल कुमार, आकाश राज, कुमार रजनीश, यशस्वी शुक्ला, हर्ष राज, पीयूष कुमार सिंह, अनिमेष कुमार, अमन राज, रितिक रौशन, अमित कुमार (दोनों विकेटकीपर), आशीष कुमार, आकाश वर्मा, रिषभ राकेश, अमन आनंद, रुपेश कुमार, पवन कुमार, साकेत कुमार, सुल्तान, हिमांशु हरि, प्रतीक आर्या, सूरज कश्यप, राहुल राठौर, अपूर्वा आनंद, सहज कुमार, अमित कुमार, मो याकूब, आशीष राज, सत्यम कुमार झा, हर्षवर्धन, अक्षत मिश्रा,अनमोल कुमार बोनी, मो शफी आलम, राहुल रत्न, अभिषेक सिंह, सचिन कुमार, रंजन कुमार सिंह, अभिजीत साकेत।

Editor's Picks