बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, कहा श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए उपलब्ध रहेगी सभी सुविधाएँ

पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, कहा श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए उपलब्ध रहेगी सभी सुविधाएँ

PATNA : पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि द्वारा आज छठ महापर्व की तैयारियों एवं व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त, पटना तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक, यातायात अनिल कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के वेसेल मल्टीपर्पज टग (एमपीटी) से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने दानापुर के नासरीगंज घाट से प्रारंभ कर पटनासिटी के कंगन घाट तक स्टीमर से सभी घाटों का निरीक्षण किया। फिर विभिन्न छठ घाटों का सड़क मार्ग से पैदल स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

04:10 बजे अपराह्न नासरीगंज घाट से प्रारंभ कर दीघा पाटीपुल घाट, गेट नं. 93, गेट नं 88, बालुपर घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, मिश्री घाट, सिविल कोर्ट घाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, गाँधी घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, गुल्बी घाट, बीएनआर घाट, नरकट घाट, गायघाट होते हुए 05:25 बजे अपराह्न कंगन घाट तक एक-एक कर सभी घाटों का आयुक्त कुमार रवि द्वारा निरीक्षण किया गया। पुनः कंगन घाट से स्टीमर से वापस गायघाट आए। वहां आयुक्त द्वारा गायघाट,करनाल गंज घाट/जुडिशियल एकेडमी घाट, खाजेकला घाट, कंगन घाट, गडेडिया घाट, पिरदमरिया घाट सहित अन्य कई घाटों का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

यह निरीक्षण 4 घंटे से अधिक समय तक चला। स्टीमर से लगभग 23 किलोमीटर एवं स्थल मार्ग से लगभग 25 किलोमीटर कुल 48 किलोमीटर की दूरी तय की गई।आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। तैयारी अंतिम चरण में है। पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी। आयुक्त रवि ने कहा कि घाटों के पास एवं सम्पर्क पथ में समुचित संख्या में वाच टावर की स्थापना की गई है। घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया गया है। 

डीएम डॉ. सिंह ने आयुक्त रवि के संज्ञान में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों को लाया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 24*7 मुस्तैद हैं। सभी तैयारी ससमय कर ली जाएगी।आयुक्त रवि ने कहा कि घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड सुचारू एवं अवरोध मुक्त रहेगी। घाटों पर उत्कृष्ट सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित रखा जाएगा। सभी छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात रहेगी। आयुक्त रवि ने अधिकारियों को निदेश दिया कि फक्कर महतो घाट पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग एवं साइनेज लगाया जाए। जेपी सेतु के पश्चिम में साफ़-सफाई की अच्छी स्थिति रहनी चाहिए। घाट सं 93,88,83 तथा कंगन घाट पर बैरिकेडिंग मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करें। एलसीटी घाट एवं खाजेकला घाट पर प्रकाश की व्यवस्था उन्नत करें। कृष्णा घाट से कीचड़ एवं गंदगी हटाया जाए। आयुक्त रवि ने कहा कि छठ महापर्व, 2022 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें। 


Suggested News