बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सांसद महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग में पटना गोल्डन ने जीता खिताब, पटना ब्लू को 3 विकेट से दी शिकस्त

सांसद महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग में पटना गोल्डन ने जीता खिताब, पटना ब्लू को 3 विकेट से दी शिकस्त

PATNA : प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच और भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की गयी है। इसके तहत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में सांसद महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब पटना गोल्डन ने जीत लिया। पटना गोल्डन ने पटना ब्लू को 3 विकेट से हरा दिया। 


स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मैच में पटना गोल्डन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पटना ब्लू ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बनाये। हर्षिता भारद्वाज ने 50 रन बनाये। पटना गोल्डन ने प्रीति कुमारी के 83 रनों की मदद से 19.2 ओवर में सात विकेट पर 153 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और खिताब पर कब्जा जमाया। 

खिलाड़ियों को राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत कोच संतोष कुमार ने किया। इस  टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द लीग: हर्षिता भारद्वाज, सर्वश्रेष्ठ बैटर : प्रीति, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: पूजा कुमारी, सर्वश्रेष्ठ फील्डर: सागरिका, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: सोनी कुमारी को चुना गया। 

मैच में पटना ब्लू ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बनाये। जिसमें शोभना साकेत 38, निक्की कुमारी 27, हर्षिता भारद्वाज 50, प्रगति सिंह 18 रन बनाये। वहीँ पूजा 2/18  प्रियंका 3/27 विकेट लिए। पटना गोल्डन ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 153 रन, प्रीति कुमारी 83,अपूर्वा कुमारी 19 बनाये। प्रीति प्रिया 1/24,शोभना साकेत 1/29, निशा 1/20, हर्षिता भारद्वाज 2/11 विकेट लिए। 

वंदना शर्मा की रिपोर्ट 

Suggested News