बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना हाईकोर्ट की पहली महिला जज ने ली अंतिम सांसे, लंबी बीमारी के बाद बीती रात हुआ निधन

पटना हाईकोर्ट की पहली महिला जज ने ली अंतिम सांसे, लंबी बीमारी के बाद बीती रात हुआ निधन

PATNA : पटना हाईकोर्ट से जुड़ी बुरी खबर सामने आयी है। पटना हाईकोर्ट के इतिहास में प्रथम महिला जज होने का गौरव हासिल करनेवाली पूर्व न्यायाधीश इंदू प्रभा सिंह का निधन हो गया है। बीती रात लंबी बीमारी के बाद  उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 77 साल की थी। इंदू प्रभा सिंह के निधन पर कई पूर्व न्यायाधीशों और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने शोक जाहिर किया है।

दो सप्ताह से कोमा में थी

बताया गया कि इंदू प्रभा सिंह पिछले दो सप्ताह से कोमा में थी और उन्हें इलाज के लिए पटना के रूबन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात उनका निधन हुआ है। उनके परिवार के लोगों ने उनके निधन की जानकारी दी है।

17 साल तक रहीं पटना हाईकोर्ट की जज

इंदू प्रभा सिंह के नाम पटना हाईकोर्ट की पहली महिला जज होने का सम्मान प्राप्त है। 1990 में उन्होंने पटना हाईकोर्ट के जज की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद वह 17 साल तक इस पद पर बनी रहीं। 2007 में वह 62 साल की उम्र में इस पद से रिटायर हुईं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बड़े केसों की सुनवाई की और फैसले सुनाए। 


Suggested News