बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश के सबसे गंदे शहर का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप, 2020 के सर्वे में हुआ खुलासा

देश के सबसे गंदे शहर का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप, 2020 के सर्वे में हुआ खुलासा

Desk: इस साल भी स्वच्छता सिटी सर्वे में इंदौर ने बाजी मार ली है. इंदौर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ नगर बना है. वहीं, इस बार सबसे गंदा शहर बिहार की राजधानी पटना साबित हुआ है जो रैकिंग में अंतिम 47वें नंबर पर है.

स्वच्छता सिटी सर्वे में जहां पटना का स्कोर 1552.11 है. पूर्वी दिल्ली भी पटना से थोड़ा सा ऊपर है जिसका स्कोर 1962.31 है. सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का स्कोर 5647.56 है. यह रैंकिंग 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर की है जिनकी संख्या देश में 47 है.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट को जारी कर दिया है. लगातार चौथे साल इंदौर, देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि गुजरात का औद्योगिक शहर सूरत, भारत का दूसरा सबसे साफ शहर है और नवी मुंबई भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर है.

शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक, प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा सबसे साफ शहर है. पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं.


Suggested News