बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे और राजगीर में वेणु वन एवं घोड़ा कटोरा पार्क का लोकार्पण करेंगे नीतीश कुमार

पटना  के आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे और राजगीर में वेणु वन एवं घोड़ा कटोरा पार्क का लोकार्पण करेंगे नीतीश कुमार

पटना: पटना  के आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे का कल 15 जनवरी को मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे, हालांकि इस हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही 1 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है. मई तक इसे गंगा पाथवे और जेपी सेतु से जोड़ने का लक्ष्य है. 

अभी एलिवेटेड रोड पर पहुंचने लिए अप्रोच तैयार किया जा रहा है. बीएसआरडीसी के अधिकारियों के मुताबिक 1.3 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण करना है. इस निर्माण कार्य के बीच में 2.73 एकड़ जमीन एफसीआई की है, जिसके हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है. 

जमीन मिलने के बाद दो-तीन माह का समय प्रोजेक्ट पूरा करने में लगेगा. 1.3 किमी एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जेपी सेतु और गंगा पाथवे से आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे जुड़ जाएगा. इसके बाद उत्तर बिहार (Bihar) से विधानसभा, सचिवालय, पटना (Patna) जंक्शन पहुंचना आसान हो जाएगा और आप को बता दें  राजगीर में वेणु वन एवं घोड़ा कटोरा पार्क का लोकार्पण भी कल ही करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार .

 

Suggested News