बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के जज ने कोर्ट में वकील से पूछा- वकील साहब पहले यह बताएं कि प्‍यार क्‍या होता है?

पटना के जज ने कोर्ट में वकील से पूछा- वकील साहब पहले यह बताएं कि प्‍यार क्‍या होता है?

PATNA : एक वकील साहब कोर्ट में उस वक्त चकरा गए जब जब ने उनसे पूछा कि आप परिवार की परिभाषा बताइए? जज साहब के इस सवाल के बाद कोर्ट रुम में सारे लोग इधर उधर देखने लगे.

दरअसल पूरा मामला पटना हाईकोर्ट का है. पटना हाई कोर्ट में गुरुवार को बिहार के गया की एक लड़की को भगा कर ले जाने के बाद उससे शादी करने के मामले में सुनवाई चल रही थी . वकील  ने कोर्ट में यह दलील दी कि लकड़ी के पिता ने अपरण का झूठा केस किया है, यह मामला राजी-खुशी से शादी का है . वकील ने कोर्ट को यह भी बताया कि लड़की ने बयान भी दिया था कि उसने आरोपित लड़के से प्‍यार व शादी करने की बात बताई है. 

अपहरण के इस मुकदमें में आरोपित की जमानत मांग रहे वकील साहब तब पेशोपेश में पड़ गए, जब हाईकोर्ट की एकलपीठ ने पूछा, "वकील साहब पहले यह बताएं कि प्‍यार क्‍या होता है? क्या आप प्यार की परिभाषा जानते हैं?''  कोर्ट के इस सवाल पर वकील साहब चकरा गए . कुछ क्षणों तक उन्होंने चुप्पी साध ली . जज साहब ने फिर अपना सवाल दोहराया . इसपर वकील साहब ने कहा, "हुजूर मैंने कभी भी किसी लड़की से प्यार नहीं किया है, इसलिए प्यार की परिभाषा  नहीं पता है.

Suggested News