बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना की जद में आने लगा पटना, 2000 लोग होम क्वारेंटाइन, बाइपास इलाके वाला अस्पताल भी सील

कोरोना की जद में आने लगा पटना, 2000 लोग होम क्वारेंटाइन, बाइपास इलाके वाला अस्पताल भी सील

पटना : बिहार में भी कोरोना लगातार अपना पैर पसारता जा रहा है. बिहार में अबतक एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई है जबकि 7 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है.

पटना के बाईपास इलाके के एक अस्पताल कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीएम के आदेश के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है.इसके अलावा पटना में 2000 लोगों को होम क्वारेंटान में रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक बाइपास इलाके के जिस अस्पताल को सील किया किया गया है, उस अस्पताल में पटना में कोरोना से होने वाली मौत के पहले मरीज सैफ अली ने वहां इलाज करवाया था, जिसकी बाद में पटना एम्स में मौत हो गई थी.

इसके बाद शरणम अस्पताल के सभी कर्मचारियों की जांच की गई. इसके अलावा वार्ड बॉय के चार परिजनों की भी जांच की गई है. डॉक्टर कर्मचारी सहित कुल 27 लोगो को अस्पताल के अलग अलग कमरों में रखा गया है।

Suggested News