बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी पटना की सड़कों पर आगे भी चलेगा वाहन जांच..मेगा अभियान खत्म हुआ है गाड़ियों की जांच जारी रहेगी...पत्र देखिए....

राजधानी पटना की सड़कों पर आगे भी चलेगा वाहन जांच..मेगा अभियान खत्म हुआ है गाड़ियों की जांच जारी रहेगी...पत्र देखिए....

पटनाः अगर राजधानी पटना में चलते हैं तो आगे भी सचेत होकर हीं चलिएगा..क्यों कि अगर आप ट्रैफिक रूल्स तोड़ेंगे तो चौक-चौराहों पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस चालान काटने से बाज नहीं आएगी।पटना कमिश्नर की तरफ से राजधानी पटना में 10 जगहों पर जांच टीम गठित कर जो वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी वह 12 सितंबर तक हीं की जानी थी।13 सितंबर यानी शुक्रवार को सिर्फ ट्रैफिक पुलिस की जांच जारी थी।

पटना कमिश्नर ने 6 सितंबर से लेकर 12 सितबंर तक सगुमा मोड़ से लेकर राजधानी पटना में 10 जगहों पर मेगा जांच चलाने का निर्देश दिया था।सभी प्वाइंट्स पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।अब वह मेगा जांच अभियान 12 सिंबर को हीं खत्म हो गया है।लेकिन ट्रैफिक पुलिस रूटीन जांच चलती रहेगी।

 कमिश्नर ने आज राजधानी की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बैठक की थी।बैठक में तय हुआ है कि कल यानि शनिवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान  की एक बार फिर से शुरूआत होगी।राजधानी के बोरिंग इलाके में अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की जाएगी।

Suggested News