पटना में हथियार लेकर मिठाई दुकान में घूसे बदमाश, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन अपराधी हत्या,लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला में कंकड़बाग थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ हरिलाल मिठाई दुकान के अंदर दो बदमाश हथियार के साथ घूस गए। 

दोनों किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे। इसी बीच स्थानीय लोगों ने कंकड़बाग थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। आनन- फानन में कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। 

अपराधियों की पहचान मोनू और अंजन के रूप में की गयी है। कंकड़बाग पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो अपराधियों के पास से एक 9mm का पिस्टल, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट