पटना में शराब का मामला, नशे में धूत दबंगों ने दूध कारोबारी समेत तीन लोगों पर किया चाकू से वार

पटना: पटना में शराब के नशे जुर्म की वारदात थमने का नही नही ले रही है. ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां दबंगों ने नशे कि हालत में दूध कारोबारी समेत तीन लोगों पर चाकू चला कर वार किया. पटना में शराब पीकर गाली गलौज करने से मना करने पर दबंगों ने दूध कारोबारी जितेंद्र यादव तथा उसके भाई और चाचा को लाठी डंडे और चाकू मारकर जख्मी कर दिया।
घटना पटना के नौबतपुर थाना इलाके की है। जहां भागीरथ टोला गांव में रमेश शराब पीकर रोज उसके घर पर जाकर गाली गलौज करता है. रात में जब वह घर पहुंचा तो रमेश शराब के नशे में धुत होकर उसके घर पहुंच गाली गलौज करने लगा। जब उसने मना किया तो वह लाठी डंडे से मारने लगा। इसी बीच उसका भाई रोहित पहुंचा और चाकू से वार कर दिया जो उसके भाई के हाथ में लगी।
उसकी जान बचाने दौड़े उसके चाचा को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक से मिली जानकारी के मुताबिक घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।