बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन की पहल, 57 जगहों पर हुई अलाव की व्यवस्था

पटना में शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन की पहल, 57 जगहों पर हुई अलाव की व्यवस्था

PATNA : जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को ठंड के प्रकोप को देखते हुए गरीब व्यक्तियों के लिए ठंड से सुरक्षा हेतु पर्याप्त जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इस कार्य का प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है. साथ ही सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में जलाए गए अलाव के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट जिला आपदा शाखा में उपलब्ध कराने को कहा है. विदित हो कि गरीब, असहाय व्यक्तियों को ठंड से सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी पटना के निर्देश पर कंबल वितरण का अभियान भी लगातार जारी है. 

पटना सदर प्रखंड के महावीर मंदिर, पटना जंक्शन स्टेशन, कारगिल चौक, आईजीआईएमएस, हनुमान मंदिर गर्दनीबाग, पीएमसीएच बच्चा वार्ड, रामगुलाम चौक, बिस्कोमान के पास, लंगर टोली चौराहा, काकिरावारा मस्जिद के पास हाई कोर्ट मजार के पास, बांस घाट इनकम टैक्स गोलंबर पर अलाव जलाए गए. वहीँ दनियावां रेलवे स्टेशन, टेंपो स्टैंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनियावां आदि के पास भी अलाव जलाये गए हैं. दानापुर अंतर्गत सगुना मोड़, दानापुर बस स्टैंड आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. खुसरूपुर अंचल अंतर्गत ब्लॉक मोड़, खुसरूपुर स्टेशन, बैकठपुर मंदिर चौराहा, भूस्कि टेंपो स्टैंड के पास अलाव जलाये गए हैं. 


उधर फुलवारी शरीफ के खोजा इमली, महावीर कैंसर अस्पताल, टमटम पड़ाव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फुलवारी शरीफ थाना मैं कुल 5 जगहों पर अलाव जलाये गए हैं. इसी तरह पुनपुन अंचल के पुनपुन चौराहा, पुनपुन पिंडदान घाट, ब्लाक चौराहा, पुनपुन मनीष घाट, पुनपुन रोड गेट कुल 5 जगहों पर अलाव जलाये गए हैं. पटना सिटी अनुमंडल अंतर्गत पटना साहिब रेलवे स्टेशन, गुलजारबाग स्टेशन, एनएमसीएच अस्पताल, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल गायघाट में 5 जगहों पर अलाव जलने की व्यवस्था की गयी है. इसी तरह मसौढ़ी का स्टेशन परिसर, बस स्टैंड, रेलवे गुमटी के पास, पंडारक अंतर्गत जगदीश द्वार बाजार, दुर्गा स्थान चौक, हॉस्पिटल पंडारक के पास अलाव की व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ को शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए अलाव कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. 

Suggested News