BREAKING NEWS : पटना में बदमाशों ने की युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : पटना में आपसी विवाद में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। घटना पटना के बिक्रम थाना इलाके की है। जहां पड़रियावा सूर्यमंदिर के समीप आपसी विवाद में बदमाशों ने एक युवक को चाक़ू मारकर घायल कर दिया।
जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के पड़रियावा गांव निवासी मनीष कुमार रूप में हुई है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पटना से सुमित कुमार की रिपोर्ट