पटना में भाई बहन के बीच हुई कहा सुनी तो छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा चाकू
 
                    पटना... राजधानी पटना में भाई बहन के विवाद को लेकर राजेंद्र महतो ने अपने ही बड़े भाई धर्मेंद्र महतो को चाकू मारकर घायल कर दिया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.
घटना पटना के नौबतपुर थाना इलाके के महराजगंज गांव की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहटा के कटेसर गांव निवासी चंपा देवी को नौबतपुर के महराजगंज स्थित अपने मायके पहुंची. जहां दान दहेज को लेकर वह अपने माता पिता और भाई राजेन्द्र महतो से वाद विवाद कर रही थी कि आपलोग मेरी शादी में इतना ही समान दिये और देना चाहिये था.
इस बात को लेकर चंपा का अपने परिजनों से कहा सुनी से हो रही थी. उसी दौरान खेत मे पशु चारा लाने गये चंपा का दूसरा भाई धर्मेंद्र भी वहां आ पहुंचा. उसने भाई बहन के बीच हो रहे विवाद को रोकना चाहा.
तभी गुस्से में आकर राजेन्द्र महतो ने अपने भाई धर्मेंद्र पर चाकू से वार कर दिया. नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है. ब्यान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    