राहगीरों से झपटमारी करने वाला बदमाश चढ़ा पटना पुलिस के हत्थे, चोरी का सोना खरीदने वाला भी गिरफ्तार

राहगीरों से झपटमारी करने वाला बदमाश चढ़ा पटना पुलिस के हत्थे, चोरी का सोना खरीदने वाला भी गिरफ्तार

पटना. राजधानी में पटना पुलिस का अपराधियों पर लगाम कसने की कवायद जारी है. पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआटोली इलाके से शिवा नामक एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शिवा ने रविवार को कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित मछुआटोली इलाके में अपने दोस्त के साथ जा रहे छात्र के गले में पहने सोने के लॉकेट को छीन फरार हुआ था. 

पीड़ित घटना के बाद कदमकुआं थाना पहुँच मामले की लिखित शिकायत की. इस मामले के संज्ञान में आते हैं थाने की पुलिस ने पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर घटनास्थल पर पहुंच आरोपी शिवा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी शिवा ने बताया कि छीने हुए लॉकेट को उसने बाकरगंज में अमर कुमार गुप्ता नाम के युवक को बेच डाला है.

हालांकि पुलिस ने बिना देर किए बाकरगंज के उस दुकानदार अमर कुमार गुप्ता के पास से आरोपी द्वारा बेचे गए लॉकेट को बरामद किया है. पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर थाने लाई है. फिलहाल दोनों युवकों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुट गई है. 


Find Us on Facebook

Trending News